Fri 12th Jan, 2018 Author: CRICJOY Editorial Team
लंदन,12 जनवरी - इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में गैरी बैलेंस, जैक बाल और टॉम कुरैन की जगह नहीं दी है जबकि मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन को टीम में मौका मिला है। लिविंगस्टोन को पहली बार टीम में चुना गया है। इंग्लैंड मार्च में न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।
Read Also: रबाडा ने तोड़ा 130 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
बैलेंस, बाल और कुरैन को एशेज सीरीज में टीम में शामिल किया गया था। वहीं बेन स्टोक्स को भी टीम में शामिल किया गया है जो सभी के लिए हैरानी वाला फैसला है। हालांकि उन पर अंतिम फैसला सितंबर में हुए ब्रिस्टल विवाद पर जारी कार्रवाई के बाद ही लिया जाएगा।
वहीं एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा जेम्स विंसे और मार्क स्टोनमैन को टीम में बनाए रखा गया है।
दोनों देशों के लिए पहला टेस्ट मैच दिन-रात प्रारुप का होगा जो 22-26 मार्च तक ऑकलैंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में 30 मार्च से तीन अप्रैल तक खेला जाएगा।
Read Also: पृथ्वी शॉ बने प्रोटिनेक्स के ब्रांड एंबेसडर
इंग्लैंड टीम : जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयर्सटो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, एलिस्टर कुक, मेसन क्रेन, बेन फोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, बेन स्टोक्स, मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
Read Count : 2530
Read Count : 2546
Read Count : 2745
Read Count : 2519
Read Count : 3648
Read Count : 31263
Read Count : 27585
Read Count : 23317
Read Count : 11782
Read Count : 9438
Read Count : 7858