Tue 11th Jul, 2017 Author: CRICJOY Editorial Team
11 जुलाई, कोलंबो (CRICJOY)। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार झेलने वाले श्रीलंकाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने तीनों फॉर्मेंट के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में श्रीलंकाई क्रिकेट का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार ने श्रीलंका क्रिकेट को फर्श पर ला कर खड़ा कर दिया है।
Read Also: जानें सौरव गांगुली ने किसे कहा कि तुम मेरे जैसे दिखते हो यार
जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका ने 3- 2 से हारी है। साल 2015 वर्ल्ड कप के बाद से श्रीलंका की टीम अपने परफॉर्मेंस में सुधार कर पाने में असमर्थ रही है।
आपको बता दें कि साल 2015 वर्ल्ड कप के बाद से श्रीलंका की टीम इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज केवल ड्रा करने में सफल रही थी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी श्रीलंका की टीम टॉप चार में जगह बनानें में असफल रही थी।
Read Count : 2530
Read Count : 2546
Read Count : 2745
Read Count : 2519
Read Count : 3648
Read Count : 31263
Read Count : 27585
Read Count : 23317
Read Count : 11782
Read Count : 9438
Read Count : 7858